नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. महेशपुर प्रखंड के धर्मखापाड़ा पंचायत अंतर्गत चाप गांव एवं हिरणपुर प्रखंड के केंदुआ गांव का सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण को लेकर निरीक्षण किया गया. यह अभियान भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय परिसरों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं सामुदायिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था की बारीकी से जांच की. सर्वेक्षण के तहत सूखा एवं गीला कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण, कंपोस्ट पिट, सोख्ता गड्ढा, भस्मक निर्माण, छात्रों के लिए अलग-अलग शौचालय, दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय की उपलब्धता समेत कई बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया. इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर एमआइएस डेटा के आधार पर घरेलू शौचालयों का भी सर्वेक्षण किया गया. इस अवसर पर भारत सरकार की स्वतंत्र एजेंसी एकेडमिक स्टडीज मैनेजमेंट के प्रतिनिधि एवं सर्वेक्षणकर्ता स्माइल अंसारी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता आनंद प्रसाद सिंह, जिला समन्वयक इमरान आलम, कनीय अभियंता सुवेंदु मिश्रा, जल सहिया पिंकी माल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है