हिरणपुर. राष्ट्रीय सड़क निर्माण परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण को लेकर रानीपुर स्थित एक निजी विद्यालय में रैयतों के साथ मुआवजा भुगतान को लेकर बैठक हुई. बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक, एनएच डिवीजन देवघर के एसडीओ राकेश कुमार भगत, सीओ मनोज कुमार सहित जेइ देव कुमार मौजूद थे. बैठक में हिरणपुर खास एवं रानीपुर के दर्जनों रैयतों ने मुआवजा राशि को लेकर असंतोष जताया. राशि को कम बताते हुए संशोधन की मांग की. भू-अर्जन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मुआवजे की राशि सरकारी प्रावधानों के अनुरूप तय की गई है, लेकिन रैयत अपनी आपत्ति उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं. मौके पर अमीन मंजूर अली समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है