24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार का 11 वर्षों का कार्यकाल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण का प्रतीक

मोदी सरकार का 11 वर्षों का कार्यकाल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण का प्रतीक

लिट्टीपाड़ा में भाजपा की कार्यशाला, जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बताया 24 जून को सभी प्रखंडों में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर केंद्रित कार्यक्रमों की श्रृंखला चला रही है. इसी को लेकर रविवार को लिट्टीपाड़ा में भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने की. कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का प्रतीक बन चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लें. इस अभियान के तहत जिले में व्यापक स्तर पर जनसंपर्क और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने बताया कि भाजपा द्वारा 10 और 11 जून को प्रोफेशनल मीट और प्रदर्शनी, 12 से 14 जून तक विकसित भारत संकल्प सभा, 15 से 17 जून तक पंचायत चौपाल, 17 से 21 जून तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम, और 25 जून को आपातकाल स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की गिरावट, हत्या, कमीशनखोरी और अबुआ आवास योजना में अनियमितता को लेकर भाजपा 24 जून को पाकुड़ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आक्रोश प्रदर्शन करेगी. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार को जनविरोधी और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सरकार बताया. इस अवसर पर अजजा प्रदेश मंत्री अनिता मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला महामंत्री सरिता मुर्मू, जिला मंत्री खितिस साहा, जामु मरांडी, बीरबल राय, सोशल मीडिया सह प्रभारी आशीष सेन, हिसाबी राय, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष जुनास टुडू, मंडल अध्यक्ष सुकुमार मंडल, धनेश्वर साह, सोहन मंडल, मनोरंजन सरकार, राम प्रसाद मंडल, सपन दुबे, पवन भगत, कृष्णा मड़ैया, गणेश मंडल, किरण मंडल, रामजी साह व रामेशोल टुडू समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel