22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी का अस्पताल में चल रहा है इलाज, दिन-दहाड़े घर का ताला तोड़कर चोरी

पाकुड़. शहर में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि दिन-दहाड़े भी घरों को निशाना बनाया जा रहा है.

पाकुड़. शहर में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि दिन-दहाड़े भी घरों को निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला शनिवार का है, जब नगर थाना क्षेत्र के बलियाडांगा स्थित एक घर में चोरों ने दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित अमर कुमार ने बताया कि पत्नी का इलाज गुरुवार से सदर अस्पताल में चल रहा है. वह इस दौरान घर आना-जाना कर रहे थे. शनिवार दोपहर करीब तीन बजे जब वे पैसों लेने के लिए घर लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजा बंद था, लेकिन अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था. घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे और करीब 17 हजार रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान गायब थे. घटना की जानकारी तत्काल नगर थाने को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. दो दिन पहले भी शहरकोल इलाके में दिन-दहाड़े एनएम सुलेखा कुमारी के घर में भी चोरी की घटना हुई थी. लगातार हो रही चोरी की वारदातों से शहरवासियों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि पहले रात में चोरी होती थी, अब दिन में भी घर सुरक्षित नहीं रहे. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ा जायेगा.

रात में चौकस हुई पुलिस तो दिन में एक्टिव हुआ चोर

शहर में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है. पहले चोर रात में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इस दौरान पुलिस की रात में चौकस हुई तो चोर उनसे दो कदम आगे निकल गए. अब चोर दिन में एक्टिव हो गए है. चोर दिन के उजाले में ही घरों में हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. चोर वैसे घरों का निशाना बना रहे है, जहां दिन में कोई नहीं रह रहा है, जब मालिक घर पहुंचते है तब तक चोर घर पर हाथ साफ कर चुके होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel