हिरणपुर. वन विभाग कार्यालय के समीप स्थित आइडियल कंस्ट्रक्शन कार्यालय में बीते 17 जनवरी को हुई चोरी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन और नकद भी बरामद किया है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में सूरज दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसकी निशानदेही पर अन्य पांच आरोपियों के नाम सामने आए थे. मंगलवार को गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया. इनमें एसआइ गौरी शंकर प्रसाद, गोपाल महतो, एएसआइ सुरेश उरांव, दिलीप कुमार और नईमूल अंसारी शामिल थे. गठित टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पश्चिम बंगाल के ढोड़िया निवासी अमित नारासुंदर को साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पाकुड़ में उसके रिश्तेदार के घर से चोरी में प्रयुक्त बोलेरो (जेएच16एच/3834) बरामद किया गया. इसके अलावा आरोपी के ढोड़िया स्थित आवास से 9000 रुपये भी मिले. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे चोरी में 50,000 रुपये का हिस्सा मिला था, जिसमें से 9000 रुपये बचे थे.
ग्रिल काटकर लगभग चार लाख की हुई थी चोरी
गौरतलब है कि 17 जनवरी की रात चोरों ने आइडियल कंस्ट्रक्शन कार्यालय का ग्रिल काटकर लगभग 4 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले में हिरणपुर के छिटकापाड़ा निवासी सूरज दुबे की गिरफ्तारी के बाद उसने घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम उजागर किया था. इनमें ढोड़िया निवासी मिहिर नारासुंदर (घटना का मास्टरमाइंड), अमित नारासुंदर, सिंटू नारासुंदर, गोपालपुर निवासी दर्शन मंडल और चंदन साहा का नाम शामिल था. चंदन साहा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि अमित नारासुंदर को बुधवार को जेल भेज दिया गया.बोले थाना प्रभारी
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से चोरी में प्रयुक्त वाहन और नकद बरामद की गयी है. बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.-रंजन कुमार सिंह, थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है