संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया रोड स्थित एक मकान में गुरुवार रात करंट लगने से 27 वर्षीय युवक मो नेहाल की मौत हो गयी. वह बिहार के सीतामढ़ी जिले के बरहरवा गांव का निवासी था और पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में वीपीआर कंपनी में टीपर असिस्टेंट मैकेनिक के पद पर कार्यरत था. मो नेहाल ने हाल ही में, 22 जून को, अपनी पत्नी साहिन परवीन के साथ किराए का मकान लिया था. गुरुवार रात ड्यूटी से लौटकर उसने पत्नी से खाना लगाने को कहा और इसी दौरान मोबाइल पर किसी का फोन आने पर वह बात करते हुए मकान की छत पर चला गया. बताया जा रहा है कि छत पर टहलते समय उसका हाथ छत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार केवी हाई वोल्टेज बिजली तार के संपर्क में आ गया. करंट लगते ही वह छत पर बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों और परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, एसआई पप्पू कुमार और एएसआई सुरेश गोप मौके पर पहुंचे और जांच की. शुक्रवार सुबह मृतक के ससुराल और मायके पक्ष के परिजन अमड़ापाड़ा पहुंचे और बिना पोस्टमार्टम कराए शव को उनके पैतृक गांव सीतामढ़ी (बरहरवा) ले गए. इस हादसे से परिवार में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है