संवाददाता, पाकुड़. हावड़ा मंडल की 9-11 जुलाई तक हुई त्रैमासिक बैठक में रेलवे कर्मचारियों के हित में कई फैसले लिये गये हैं. इस बैठक में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष अखिलेश चौबे एवं शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने भाग लिया. बैठक में इंजीनियरिंग विभाग में काम करने वाले ट्रैकमैन के लिए साइकिल अलाउंस की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसे जुलाई के वेतन के साथ सभी ट्रैकमैन को दिया जाएगा. विद्युत विभाग (सामान्य ) के केवल लाइनमैन को पहले पोशाक भत्ता मिला करता था, लेकिन बैठक में शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने कहा कि विद्युत विभाग (सामान्य) में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को पोशाक भत्ता दिया जाएगा. इंजीनियरिंग विभाग में हावड़ा मंडल में ट्रैकमैन की ड्यूटी को सभी जगह एक समान लागू करने के लिए कई महीनों से प्रयास किया जा रहा था, जिस पर एक मैराथन चर्चा होने के बाद ट्रैकमैन की ड्यूटी को 7:30 बजे से लेकर 11:30 तक एवं 1 घंटे के विश्राम समय के बाद 12:30 बजे से लेकर 4:30 तक, एक समान रूप से सभी जगह लागू किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि रेलवे कॉलोनी पाकुड़ के चारों तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा. इसके लिए कनीय अभियंता पाकुड़ एवं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी संयुक्त जांच रिपोर्ट सहायक अभियंता रामपुरहाट को सौंपेंगे, ताकि काम को तीव्र गति दिया जा सके. ज्ञात हो की रेलवे कॉलोनी में सीसीटीवी लगाने हेतु एक संयुक्त जांच रिपोर्ट रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक संजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम एवं विद्युत विभाग के पर्यवेक्षक राजू कुमार तथा कनीय अभियंता परितोष रंजन एवं दूरभाष कनीय संजय कुमार ओझा द्वारा गत महीने भेजा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है