पाकुड़. सड़क पर बेवजह वाहन पार्क करने वालों पर परिवहन विभाग ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है. परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों और चालकों की अब खैर नहीं है. जहां-तहां वाहन खड़े करने पर जुर्माना लग सकता है. मामले में परिवहन विभाग की टीम नगर परिषद क्षेत्र में अभियान चला रही है. रिकवरी वैन के साथ बेवजह सड़कों पर खड़े वाहन को जब्त कर थाना लाया जा रहा है. मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने बताया कि आए दिन लोग बेवजह सड़क पर अपने वाहन को खड़ी कर देते हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर उपयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. वाहन चालकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बेवजह सड़क पर अपने वाहन को खड़ी ना करें, नहीं तो कार्रवाई हो सकती है. नप की ओर से तीन जगहों पर बनाए गए हैं नि:शुल्क पार्किंग स्टैंड : जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद की ओर से सड़क किनारे तीन जगहों पर पार्किंग स्टैंड बनाया गया है. यह पार्किंग स्टैंड नगर थाना, कोर्ट परिसर व टीन बंगला में बनाया गया है. लेकिन वाहन चालक या मालिक पार्किग स्टैंड में गाड़ी खड़ी नहीं कर यहां-वहां लगा देते हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. आये दिन लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. मामले को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शहर में परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर सड़क पर वाहन खड़े करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर अपना वाहन खड़ी ना करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है