संवाददाता, पाकुड़. पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड सभागार में ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया. मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य विषय पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यशाला में सभी पंचायतों के मुखिया शामिल हुए. कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर बीपीओ मनरेगा अजय कुमार गुप्ता व कनीय अभियंता सोहेल शेख एवं प्रभारी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे. कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को मातृ, नवजात और शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी देना था, ताकि वे ग्राम सभा व वार्ड सदस्यों के माध्यम से आमजन को जागरूक कर सकें और स्वास्थ्य सेवाओं के उपयोग में बढ़ोतरी हो. वहीं, पीरामल फाउंडेशन की ओर से प्रोग्राम लीड दुर्गेश दुबे, प्रभाष रंजन, संजय, नरेश एवं फेलो मेधा और चांदनी ने प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया. मुखियाओं को बताया गया कि वे ग्राम सभा की बैठकों में स्वास्थ्य संबंधी विषयों को प्राथमिकता दें. समुदाय में नियमित रूप से जागरुकता कार्यक्रम चलाएं. कार्यशाला में प्रसव पूर्व चार जांच, संस्थागत प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, होम बेस्ड न्यूबॉर्न केयर, डायरिया नियंत्रण में ओआरएस व जिंक के इस्तेमाल, हाई रिस्क नवजात शिशुओं की देखभाल और रैपिड रिस्पॉन्स टीम की भूमिका पर भी सत्र आयोजित की गयी. बीडीओ ने समापन भाषण में कहा कि मुखिया सरकार व समाज के बीच सेतु का काम करते हैं. यदि वे स्वास्थ्य विषयों को गंभीरता से लें तो ग्राम स्तर पर बड़ा बदलाव संभव है. उन्होंने सभी मुखियाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से ग्राम सभा आयोजित कर स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है