नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. हिरणपुर प्रखंड के रामाकुड़ा गांव स्थित एरोक पूजा थान में मंगलवार को आदिवासी समाज ने एरोक पूजा धूमधाम से की. ग्राम प्रधान मांझी बाबा कालिदास किस्कू की अध्यक्षता में पूजा संपन्न हुई. वहीं पूजा की अगुवाई नायकी बाबा चंद्राई मुर्मू ने की. बताया कि बेहतर खेती को लेकर अपने इष्ट देवताओं से कमाना की जाती है. इष्ट देवताओं से अच्छी बारिश, उपज और कीट प्रकोप से फसलों की रक्षा के लिए प्रार्थना की जाती है. नायकी बाबा विधिपूर्वक पूजा करते हुए समस्त ग्रामवासियों के लिए समृद्ध फसल और शांतिपूर्ण जीवन की कामना करते हैं. बताया कि यह पूजा धान रोपाई की शुरुआत से ठीक पहले होती है. देवताओं से समय पर बारिश और फसल की रक्षा की प्रार्थना की जाती है. मौके पर बिरजू किस्कू, साहेब मुर्मू, वर्षण टुडू, शिवराम सोरेन, सुखेन टुडू, कालेश्वर किस्कू, मंत्री हांसदा, राजा किस्कू, दासों टुडू, छोटका, बुधन मुर्मू, जर्मन टुडू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है