27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी व्यापारी से 6.45 लाख लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार रुपये नकद व बाइक बरामद

पाकुड़. हिरणपुर थाना क्षेत्र में 29 मई को पश्चिम बंगाल के पाइकर निवासी मवेशी व्यापारी केताबुल मलिक से 6.45 लाख रुपये की लूट हुई थी.

एसडीपीओ ने हिरणपुर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का किया उद्भेदन

प्रतिनिधि, पाकुड़. हिरणपुर थाना क्षेत्र में 29 मई को पश्चिम बंगाल के पाइकर निवासी मवेशी व्यापारी केताबुल मलिक से 6.45 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 हजार रुपये नकद व एक बाइक बरामद की है. यह जानकारी शनिवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ ने बताया कि 29 मई को केताबुल मलिक बीरभूम जा रहे थे. इसी दौरान हिरणपुर थाना क्षेत्र के आसानजोला के पास विष्णु मंडल, गुलाब साहा उर्फ गुलाब चंद्र साहा और अन्य अपराधियों ने उन्हें रिवॉल्वर का भय दिखाकर 6 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए थे. मामले की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाने में कांड संख्या 56/25 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुलाब साहा को पाकुड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गुलाब ने अपना अपराध स्वीकार किया है और अपने साथी कारण मंडल के बारे में जानकारी दी, जो घटना के बाद गोवा भाग गया था. पुलिस टीम ने उसे गोवा से गिरफ्तार कर हिरणपुर थाने लाया. दोनों ने लूट में संलिप्तता स्वीकारी है. पूछताछ में अन्य अपराधियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हिरणपुर रंजन कुमार सिंह, गौरी शंकर प्रसाद, गोपाल कुमार महतो, गौतम कुमार, दिलीप कुमार, किशोर कुमार टुडू, हरेराम यादव, गोविंद कुमार साहा और श्यामसुंदर यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

करण के विरुद्ध दुमका, साहिबंगज सहित कई थानों में है मामले दर्ज

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी कारण मंडल पर अन्य थानों में भी कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में 2020 में धारा 395 के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा साहिबगंज के रांगा में दो, कोटालपोखर और बरहरवा थाने में एक-एक मामले, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर व पाकुड़ नगर थाने में भी पूर्व से एक-एक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गोवा से हवाइ जहाज से लाया गया आरोपी करण

पाकुड़ बस स्टैंड से आरोपी गुलाब साहा की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर

लूटकांड मामले के आरोपी करण मंडल को गोवा से गिरफ्तार कर पाकुड़ लाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि करण को गोवा से लाने के लिए पुलिस की अलग टीम कोलकाता से विमान से गोवा पहुंची. वहां से करण को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए विमान से कोलकाता होते हुए पाकुड़ लाया गया. इसके बाद उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने मामले में अपनी संलिप्तता कबूली.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel