लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-कुंजबोना पीडब्ल्यूडी सड़क पर लब्दाघाटी के समीप सोमवार को दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इससे एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा गांव निवासी चिरंजीत मंडल लिट्टीपाड़ा से कुंजबोना जा रहा था कि लब्दाघाटी ढलान में सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी, जिससे चिरंजीत मंडल सड़क पर गिर कर घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंच घायल को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लिट्टीपाड़ा लाये, जहां डॉक्टरों ने घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए पाकुड़ रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया घायल चिरंजीत मंडल के सिर में गंभीर चोट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है