प्रतिनिधि, फरक्का: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विभिन्न इलाकों से पुलिस ने खोजी कुत्ते की सहायता से करीब दो दर्जन देसी जिंदा बम बरामद किये. सूत्रों के अनुसार, समशेरगंज के बाबूपुर, आलमसाही गांव और आसपास के क्षेत्रों में आम के बगीचों की झोपड़ियों और मिट्टी के नीचे जार में छिपाकर बम रखे गये थे. इस पूरे अभियान का नेतृत्व जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार साव, फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान और समशेरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (आईसी) सुब्रत घोष ने किया. आइसी सुब्रत घोष ने बताया कि बम बरामदगी को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें बम निरोधक दस्ते की मदद ली गयी. दस्ते ने बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन देसी जिंदा बमों को किसने और क्यों छिपाकर रखा था. फिलहाल बमों की बरामदगी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा के मद्देनज़र सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे मामले की जांच गहराई से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है