प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. गोविंदपुर-साहिबगंज एक्सप्रेस हाइवे में लिट्टीपाड़ा बाजार स्थित प्रेमलाल साहा के घर के समीप बुधवार को बाइक व साइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पटवारा गांव निवासी सिलभानुस मरांडी (16) मोटरसाइकिल में सवार होकर ब्लॉक जा रहे थे, उसी दौरान विपरीत दिशा से हेडबंधा गांव निवासी रूपचंद टुडू (26) साइकिल में सवार होकर लिट्टीपाड़ा चौक आ रहे थे. प्रेमलाल साहा के घर के समीप मोटरसाइकिल और साइकिल आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. दोनों नीचे गिरकर घायल हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाने को दी. सूचना मिलते ही एएसआई गौर दास घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को उठाकर सीएचसी पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है