प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. पीएम-जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन बुधवार को प्रखंड के सोनाधानी एवं बांडू पंचायत में किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, मुखिया रबीना मालतो और संतोषीला मरांडी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस शिविर के तहत ग्राम पंचायत सोनाधानी और बांडू के ग्राम पटवारा, सोनाधानी, डहरलंगी, महुलबोना, बांडू और जिरली के अंतिम छोर के लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजन किया गया. इसमें आधार कार्ड, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा और आंगनबाड़ी (आईसीडीएस) जैसी योजनाओं से संबंधित सेवाएं दी गईं. शिविर में कुल 179 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 144 का मौके पर ही निष्पादन किया गया. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, पंचायत सचिव जाफरान अंसारी, लिसु टुडू, संबंधित पंचायतों के वार्ड सदस्य सहित बड़ी संख्या में लाभुक एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है