12 जुलाई प्रतिनिधि, महेशपुर रामपुरा गांव के एक घर में चोरी का मामला सामने आया है. चोरी का आरोप एक घुमंतू महिला और बच्ची पर लगा है, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, रामपुरा गांव निवासी आलम शेख उर्फ हैदर के बंद घर से घुमंतू जाति की एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ घर में घुस कर बक्सा खोलकर सोने के कान का दुल, एक सोना का माला, चांदी का पायल व अन्य जेवरात समेत नगद 18 हजार 500 रुपये लेकर भाग गयी. बताया जा रहा है कि आलम शेख उर्फ हैदर टोटो लेकर आमड़ापाडा गया हुआ था. उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी, जबकि आलम शेख की मां स्नान करने पोखर गयी हुई थी. इसी बीच बंद घर में घुमंतू महिला अपने बच्ची के साथ गांव में भीख मांगते-मांगते घर में प्रवेश कर गयी. इसी बीच घर की एक बच्ची ने उसके घर से अंजान महिला को घर से निकलते देखा अपने परिजनों को बताया. इसके बाद ग्रामीणों ने गांव सहित पास के गांवों में जाकर खोजबीन की. पूछताछ करने के दौरान आरोपी महिला टोटो में सवार होकर महेशपुर की ओर जा रही थी, जिस टोटो से जा रही थी उक्त टोटो चालक रामपुर गांव का ही था, जब फोन से चोरी की वारदातों की सूचना मिली तभी टोटो गढ़बाड़ी-घनश्यामपुर गांव के समीप रोक कर कई ग्रामीण आरोपी महिला से पूछताछ करने लगे. इसी बीच पीड़ित परिवार व रामपुर से कई ग्रामीण गढ़बाड़ी-घनश्यामपुर पहुंचे. जहां भाग रही महिला ने 17 हजार नगद समेत कई जेवरात को लौटा दी. घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को मिलते ही गढ़बाड़ी -घनश्यामपुर पहुंचकर मामले की छानबीन की. ग्रामीणों ने सामान लेते हुए महिला और छोटी बच्ची को पुलिस को सौंप दिया. महिला के खिलाफ कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है