लिट्टीपाड़ा. खराब बिजली आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता त्रस्त हैं. इससे परेशान उपभोक्ताओं ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा-साहिबगंज मुख्य सड़क तिलका मांझी चौक के समीप घंटों जाम कर दिया और नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की. ग्रामीण उपभोक्ता साधन मंडल, अजय मंडल, मिथुन मंडल, सोम हेम्ब्रम आदि ने बताया कि इलाके में बिजली की आपूर्ति अनियमित है. यहां बिजली रहती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखा तक नहीं चलती. आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. आरोप लगाया कि विभागीय कर्मियों के द्वारा जानबूझकर क्षेत्र विशेष में बिजली काटी जा रही है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वर्षों से एक क्षेत्र की बिजली काटकर दूसरे क्षेत्रों में आपूर्ति की जा रही है, जिससे हर इलाके को बारी-बारी से संकट झेलना पड़ता है. सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया. इस दौरान लगभग एक घंटे सड़क जाम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है