महेशपुर. थाना क्षेत्र में एक 42 वर्षीय विवाहिता महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना 28 जून की है. थाने में दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि 28 जून की सुबह पांच बजे सो कर उठी थी, पति घर पर नहीं थे. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो उसकी खोजबीन की. दोपहर के एक बजे गांव के पास एक मैदान में उसका पति व गांव के होरेन मरांडी बैठा हुआ था. जब वह अपने पति को बुलाने गई तो होरेन मरांडी के साथ पीड़िता का कहासुनी होने लगी. इस दौरान होरेन ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. वह घर वापस आकर ग्रामीणों के साथ फिर उक्त स्थान पर गयी तो देखा की उसका पति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. बाद में गांव वालों की मदद से उन्हें महेशपुर होते हुए रामपुरहाट पश्चिम बंगाल अस्पताल ले गई. पति ने उसे बताया कि होरेन ने ही उसे मार कर जख्मी कर दिया. पति के इलाज कराने के कारण थाने में आवेदन देने में देर हुई है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है