27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में 21 जून को मनाया जायेगा योग दिवस : डीसी

पाकुड़ नगर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जायेगा. इसके सफल संचालन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई.

पाकुड़ नगर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जायेगा. इसके सफल संचालन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में जिला प्रशासन से संबंधित अधिकारी व आयुष विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में वृहद स्तर पर होगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करें. आयोजन में जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों, सभी जिलास्तरीय कार्यालयों के पदाधिकारी, कर्मी और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. उपायुक्त ने योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. उपायुक्त ने 13 और 14 जून को होने वाले योग प्रशिक्षकों के चयन प्रक्रिया पर भी चर्चा की. उन्होंने चयन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए चयन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सुजीत कुमार चौहान, डॉ कुलेश, डॉ अबू तालिब शेख आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel