फरक्का. थाना क्षेत्र के खोसलापुर के समीप 12 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर तेज रफ्तार पिकअप वैन का टायर अचानक फट गया और वह सड़क पर उलट गयी. इससे गाड़ी में सवार 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. अन्य दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को स्थानीय अस्पताल अर्जुनपुर में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना निवासी 20 वर्षीय सरीफ अंसारी को मृतक घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. अन्य घायलों में आरिफ अंसारी व पिंटू राय का इलाज चल रहा है. सभी घायल बिहार के बांका जिले के रहनेवाले है. ये लोग बिहार से खोसलापुर होते हुए मालदा की ओर जा रहे थे. इस बीच दुर्घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है