नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को यूथ कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष बिलाल शेख ने की. मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजेश मिश्रा ने 27 जून से 3 जुलाई तक चलने वाले सदस्यता अभियान की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का सपना है कि यूथ कांग्रेस के माध्यम से पार्टी की जड़ें मजबूत हों और युवाओं को नेतृत्व का अवसर मिले. बैठक में अभियान को प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर तक पहुंचाने और नए सदस्यों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने पर जोर दिया गया. बिलाल शेख ने इसे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताते हुए पाकुड़ को राज्य में उदाहरण बनने की बात कही. बैठक में जिला महासचिव मो. नसीम आलम, जलालुद्दीन शेख, नूर इस्लाम, शरीफ मोमिन, हुसैन शेख, शहाबुद्दीन, नईमुद्दीन, जोहर शेख, वसीम अकरम, इस्माइल शेख, शाहजमल शेख, खुर्शीद शेख समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है