27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू : पीटीआर के 50 वर्ष पूरे होने पर बेतला से अमृत महोत्सव का आगाज, नौ अप्रैल को होगा भव्य आयोजन

पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरा होने पर गोल्डन जुबली पर वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अमृत महोत्सव का आगाज कर दिया गया है. पीटीआर प्रबंधन के द्वारा अलग-अलग दर्जनों विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों को जंगल का सैर कराया गया.

बेतला, संतोष कुमार. पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरा होने पर गोल्डन जुबली पर वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अमृत महोत्सव का आगाज कर दिया गया है. पीटीआर प्रबंधन के द्वारा अलग-अलग दर्जनों विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों को जंगल का सैर कराया गया. पलामू किला, कमलदह झील का भ्रमण कराने के साथ-साथ इसके ऐतिहासिक महत्व को बताया गया. साथ ही पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.

आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह

पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बेतला प्रक्षेत्र के रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि एक अप्रैल 1973 को पलामू टाइगर रिजर्व की स्थापना हुई थी. उस समय देशभर में नौ प्रोजेक्ट टाइगर बनाये गये थे जिसमें पीटीआर एक था. इतने लंबे समय के बाद पीटीआर में क्या परिवर्तन हुए और पीटीआर के अलग-अलग महत्वों के बारे में बताया. रेंजर ने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर कार्यक्रम को पूरी तैयारी के साथ आगाज कर दिया गया है.

वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट के रिसर्चर ने वन्यजीवों के बारीकियों को बताया

कार्यक्रम के दौरान वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून के रिसर्चर शहजाद इकबाल व रोशन देसाई ने वन्यजीवों के महत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बच्चों को पेड़ पौधे व वन्यजीवों के संरक्षण में उनके योगदान से भी अवगत कराया. जंगल में बच्चों के साथ कई वन्यजीवों से संबंधित बारीकियों को अवगत कराया. वहीं, प्रभारी वनपाल दीपक मिश्रा, संदीप कुमार, देव पाल भगत, संतोष सिंह के सहित अन्य वनकर्मियों के द्वारा भी बेतला व आसपास के बारे में जानकारी दी गयी. दीपक मिश्रा ने पलामू किला के ऐतिहासिक महत्व को बताया.

Also Read: पीटीआर सहित देश के 9 टाइगर रिजर्व के 50 साल पूरे, पीएम मोदी करेंगे बाघों के आंकड़े का खुलासा

बच्चों ने लिखे कॉमेंट्स

कार्यक्रम के दौरान एनआईसी में बच्चों ने अपने पीटीआर से संबंधित अलग-अलग तरह के कमेंट को लिखा. बच्चों ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व से उन्हें प्यार है. पलामू टाइगर रिजर्व के जंगल व जानवर को बचाने में अपना हर संभव योगदान देंगे. आज उन्हें बहुत प्रेरणा मिली है. उन्हें एहसास हुआ है कि हमें पीटीआर जैसा धरोहर हासिल है. इसे बचाने में अभिभावकों को भी प्रेरित करेंगे. जंगल काटने वाले को रोकेंगे. किसी को भी जंगली जानवर मारने नहीं देंगे.

नौ अप्रैल को होगा भव्य आयोजन

कार्यक्रम का भव्य आयोजन नौ अप्रैल को होगा. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम बेतला में ही होगा. वैसे उसी तिथि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर में भी वन विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जबकि स्थानीय स्तर पर बेतला में स्थानीय गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

क्या कहते हैं रेंजर

रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि यह गौरव की बात है कि पीटीआर के 50 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आगाज बेतला से किया गया है. डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना के निर्देश पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा.

क्या कहते हैं डिप्टी डायरेक्टर

डिप्टी डायरेक्टर राजेश कांत जेना ने कहा कि 50 वर्ष पूरे होने पर पीटीआर में एक नई उम्मीद के साथ दुगने उत्साह से काम किया जाएगा. ग्रामीणों के सहयोग से वन वन्य प्राणियों के संरक्षण के दिशा में वैज्ञानिक तरीके से काम करने की योजना है. 50 वर्ष पूरे होने पर इस उत्सव को भी बड़े ही भव्य रूप से मनाया जाएगा. कार्यक्रम पूरे वर्ष भर चलेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel