22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: पलामू के कारीमाटी जंगल में अपराधियों का तांडव, करीब पांच लाख की लूट, ड्राइवर को मारी गोली, घायल

पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल के पास एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहनों पर सवार यात्रियों से लूटपाट की गयी. भुक्तभोगियों के अनुसार अपराधियों ने जेवर सहित करीब पांच लाख से अधिक की लूटपाट की. इस दौरान एक वाहन घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक ड्राइवर को अपराधियों ने गोली मार दी. वह घायल है.

मेदिनीनगर(पलामू),चंद्रशेखर सिंह: झारखंड के पलामू जिले के पांकी-बालूमाथ मार्ग के कारीमाटी जंगल में अपराधियों ने गुरुवार की रात्रि करीब 10:30 बजे निजी वाहनों से लूटपाट की. इस दौरान 407 पिकअप वाहन चालक को अपराधियों ने रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने भागने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों ने गोली चला दी. इस घटना में चालक मुर्तुजा अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर मुर्तुजा को पैर में गोली लगी है. घायल मुर्तुजा रांची के पंडरा का रहने वाला है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पांकी थाना प्रभारी कुंदन कुमार पासवान ने बताया कि इस घटना के भुक्तभोगियों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. जख्मी चालक से फर्द बयान लिया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि पांकी-बालूमाथ रोड के कारीमाटी जंगल में लंबे वक्त से शांति थी. लोग वाहनों से आराम से आवाजाही कर रहे थे, लेकिन अपराधियों द्वारा अंजाम दी गयी लूटपाट की इस घटना के बाद लोग भयभीत हैं.

यात्रियों से करीब पांच लाख की लूट

जानकारी के अनुसार झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल के पास एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहनों पर सवार यात्रियों से लूटपाट की गयी. भुक्तभोगियों के अनुसार अपराधियों ने जेवर सहित करीब पांच लाख से अधिक की लूटपाट की है. इस दौरान एक वाहन भी घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पांकी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची. अपराधी पुलिस के आने से पहले ही मौके से भाग चुके थे. लूटपाट के क्रम में हथियार से लैस अपराधियों ने पिकअप वैन के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा. इसी दौरान अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. इसमें वह घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. इस वारदात के बाद आसपास के लोगों व उस रूट से आवागमन करने वाले यात्रियों के बीच दहशत है. लंबे वक्त बाद अपराधियों ने तांडव मचाया है. ताल गांव में पुलिस कैंप स्थापित होने के बाद लोग अपराध पर अंकुश को लेकर आश्वस्त थे.

Also Read: झारखंड: दुस्साहस! साहिबगंज में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी, सुबेश मंडल समेत 5 लोग घायल

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाया जा रहा छापामारी अभियान

पांकी थाना प्रभारी कुंदन कुमार पासवान ने बताया कि इस घटना के भुक्तभोगियों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. जख्मी चालक से फर्द बयान लिया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से अपराधी फरार हो गये हैं. लूटपाट में शामिल अपराधियों की संख्या चार है.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के ऐसे शब्द, जिन्हें लिखने में अक्सर कर बैठते हैं गलती, बता रहे हैं डॉ कमल कुमार बोस

लंबे समय बाद लूटपाट की वारदात

पांकी थाना प्रभारी कुंदन कुमार पासवान ने बताया कि दो-तीन वाहन से ही पैसे व मोबाइल की लूट हुई है. इधर, भुक्तभोगियों का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक अपराधियों द्वारा लूटपाट की गयी है. लूटपाट के दौरान 407 पिकअप वाहन को अपराधियों ने रोकने का प्रयास किया. चालक द्वारा भागने की कोशिश की गयी, तभी अपराधियों ने गोली चला दी. इस मार्ग पर लंबे समय के बाद लूटपाट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के छात्रों को कहां-कहां मिल सकती है नौकरी? देश ही नहीं, विदेशों में भी है अच्छी डिमांड

पुलिस कैंप के बाद भी लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम

पलामू जिले के पांकी-बालूमाथ रोड के कारीमाटी जंगल में लंबे वक्त से शांति थी. लोग वाहनों से आराम से आवाजाही कर रहे थे, लेकिन अपराधियों द्वारा अंजाम दी गयी लूटपाट की इस घटना के बाद लोग भयभीत हैं. आपको बता दें कि कारीमाटी जंगल में लूटपाट की वारदात को खत्म करने के लिए पांकी के ताल के समीप पुलिस कैंप बनाया गया था. इस कारण काफी दिनों तक इस जंगली इलाके में अपराध नहीं हो रहे थे, लेकिन इस वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. इधर, सूचना मिलते ही पांकी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: फादर कामिल बुल्के जयंती: रामकथा मर्मज्ञ व हिन्दी के महानायक को रामचरितमानस की कौन सी पंक्ति रांची खींच लायी?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel