24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu Crime News: पलामू में 5 दिनों से लापता युवक का मिला शव, आरोपियों ने बेदर्दी से की हत्या

पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. युवक बीते 22 अगस्त से लापता था. शव बरामद होने के बाद पता चला कि युवक को बेदर्दी के साथ मार दिया.

Palamu Crime News : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई गांव के 22 वर्षीय युवक महक सिंह का शव तरहसी थाना क्षेत्र के शव जबलपुर गांव के अमानत नदी के किनारे से बरामद किया गया. सूचना मिलने पर पांकी पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर थाना में ले गयी है.

युवक कब से था लापता ?

जानकारी के अनुसार महक सिंह उर्फ कामू सिंह पिछले 22 अगस्त को कोनवाई अपने घर से रात्रि के 10 बजे से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका. पांकी थाना में लापता होने से संबंधित आवेदन भी दिया था. साथ ही उक्त महिला का मोबाइल नंबर भी दिया गया था. पुलिस भी छानबीन कर रही थी, लेकिन कहीं पता नहीं चला.

गांव की महिलाओं ने दी सूचना

मंगलवार की शाम छह बजे जबलपुर गांव की महिलाओं ने लाश की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद मृतक का भाई घटनास्थल पर पहुंचा और कपड़े से शव की पहचान की. इसके बाद शव की पहचान महक सिंह के रूप की.

परिजनों ने लगाया प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप

परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में महक सिंह की हत्या कर नदी में फेंक दिया गया है. मृतक के चेहरे को कुचल दिया गया और एक पैर पूरी तरह से काट दिया गया है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों द्वारा बेदर्दी से मार कर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में जबलपुर गांव के बच्चे अमानत नदी में मछली मार रहे थे. दुर्गंध आने के बाद बच्चों ने देखा कि नदी किनारे गड्डे में शव पड़ा है. मोबाइल में फोटो लेकर गांव के लोगो को दिखाया, लेकिन चेहरा कुचल जाने के कारण पहचान नहीं हो पा रही थी. गांव के रिश्तेदार ने सूचना दी. जिससे बाद परिजन वहां पहुंचे और कपड़े से पहचान की गयी. पुलिस ने काॅल डिटेल निकाली है, जिसमें उस महिला के नंबर पर कॉल जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Also Read : Khunti Crime News: खूंटी में रॉड से मारकर युवक की हत्या, मौके पर मिले अपराधियों के चप्पल

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel