Good News|Malay Dam Palamu| सतबरवा (पलामू), रमेश रंजन : पलामू जिले के मुरमा कठौतिया मलय डैम का फाटक रविवार को खोल दिया गया. इससे सतबरवा, मेदिनीनगर ग्रामीण पूर्वी क्षेत्र और लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पटवन का पानी उपलब्ध हो सकेगा. मलय डैम के कनीय अभियंता हृदय कुमार ने बताया कि किसानों की आवश्यकता को देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है. डैम खुलने की खबर सुनते ही किसान सक्रिय हो गये.
लगातार बारिश से भरा है Malay Dam Palamu
कई किसानों ने बताया कि इस वर्ष लगातार बारिश हो रही है, जिससे डैम पानी से भरा हुआ है. पानी उपलब्ध होने से किसानों को पटवन के लिए काफी राहत मिलेगी. मलय डैम किसानों के लिए लाइफलाइन मानी जाती है. इससे सतबरवा के 27 गांव, सदर प्रखंड मेदिनीनगर के 42 गांव तथा लेस्लीगंज के 36 गांव के किसानों के 19,200 एकड़ जमीन सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है.
9 शाखा नहर का भी कराया गया है निर्माण
इसके लिए 9 शाखा नहर का भी निर्माण कराया गया है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को खेतों में पटवन का पानी पहुंचा जा सके. पटवन के पानी को लेकर किसानों की परेशानी को देखते हुए वर्ष 2018 में 176 करोड़ की लागत से 43 किलोमीटर नहर को पक्कीकरण कराया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पूर्व मंत्री पूरन चंद के प्रयास से हुआ है निर्माण
एकीकृत बिहार के कर्पूरी ठाकुर सरकार में मंत्री रहे डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन चंद (अब स्वर्गीय) के दूरदर्शी सोच तथा प्रयास के कारण वर्ष 1972 में मलय जलाशय परियोजना की शुरुआत हो सकती थी. इसके कारण किसानों के खेतों में हरियाली तथा घरों में खुशहाली आ रही है. यह डैम किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है.

राजनीतिक मुद्दा बना रहता है मलय डैम
समय-समय पर डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के मतदाताओं को रिझाने के लिए डैम का सुंदरीकरण, नहर का विस्तारीकरण तथा अन्य मुद्दों को लेकर राजनेता काफी प्रयास करते हैं. इसका लाभ भी उन्हें मिलता है.
इसे भी पढ़ें
पश्चिमी सिंहभूम में होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक जांच एवं परीक्षा 21 से, अपना शेड्यूल यहां चेक करें
Jharkhand Flood: साहिबगंज में मंडराया बाढ़ का खतरा, हर घंटे 1 सेमी बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने 23-24 जुलाई के लिए जारी किया Red Alert
भारी बारिश के बाद क्या करें झारखंड के किसान, कृषि विभाग ने तैयार किया वैकल्पिक प्लान