Maiya Samman yojana : झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर अब तक फर्जीवाड़ा के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच अब पलामू जिले के पांकी प्रखंड में मइयां सम्मान योजना के तहत फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक युवक महिला के नाम पर फर्जी तरीके से लगातार योजना का लाभ उठा रहा था.
6 माह से योजना का लाभ उठा रहा युवक
जानकारी के अनुसार, स्थानीय जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के डीलर केदार प्रसाद गुप्ता का पुत्र सौरभ कुमार, सौरभ कुमारी बन कर पिछले 6 माह से मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रहा था. लाभुकों की सूचि में सौरभ कुमारी के पिता का नाम केदार साव दर्ज है. जबकि संबंधित बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक, खाता संख्या 2651001500008488 सौरभ कुमार के नाम पर है और उसमें पिता का नाम केदार प्रसाद गुप्ता अंकित है. इस मामले में बैंक मैनेजर का कहना है कि लड़के के खाते में लगातार पैसे आ रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
युवक से होगी राशि की रिकवरी
इस मामले की जानकारी जब सामाजिक सुरक्षा निदेशक विक्रम आनंद को दी गयी, तो उन्होंने इसे गंभीर मानते हुए कहा कि संबंधित व्यक्ति से राशि की रिकवरी की जायेगी और जांच के बाद प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें संलिप्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
पहले भी सामने आ चुके हैं फर्जीवाड़ा के कई मामले
मामले प्रकाश में आने के बाद सौरभ कुमार और उसके पिता से संपर्क करने का प्रयास किया गया. आवेदन में दिये मोबाइल नंबर 7979852076 कई बार कॉल किया गया, लेकिन हर बार कॉल काट दी गयी. मालूम हो पलामू में मइयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का यह पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी इस योजना में अनियमितताओं के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Flood : खोला गया गेतलसूद डैम का दूसरा गेट, हुंडरू फॉल में उमड़ा पानी का सैलाब