23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman yojana : 6 महीने से ‘मंईयां’ नहीं, ‘छउवा’ उठा रहा था योजना का लाभ, ऐसे सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा

Maiyan Samman yojana : मंईयां सम्मान योजना को लेकर अब तक फर्जीवाड़ा के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच अब पलामू जिले के पांकी प्रखंड में मइयां सम्मान योजना के तहत फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक युवक महिला के नाम पर फर्जी तरीके से लगातार योजना का लाभ उठा रहा था.

Maiya Samman yojana : झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर अब तक फर्जीवाड़ा के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच अब पलामू जिले के पांकी प्रखंड में मइयां सम्मान योजना के तहत फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक युवक महिला के नाम पर फर्जी तरीके से लगातार योजना का लाभ उठा रहा था.

6 माह से योजना का लाभ उठा रहा युवक

जानकारी के अनुसार, स्थानीय जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के डीलर केदार प्रसाद गुप्ता का पुत्र सौरभ कुमार, सौरभ कुमारी बन कर पिछले 6 माह से मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रहा था. लाभुकों की सूचि में सौरभ कुमारी के पिता का नाम केदार साव दर्ज है. जबकि संबंधित बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक, खाता संख्या 2651001500008488 सौरभ कुमार के नाम पर है और उसमें पिता का नाम केदार प्रसाद गुप्ता अंकित है. इस मामले में बैंक मैनेजर का कहना है कि लड़के के खाते में लगातार पैसे आ रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

युवक से होगी राशि की रिकवरी

इस मामले की जानकारी जब सामाजिक सुरक्षा निदेशक विक्रम आनंद को दी गयी, तो उन्होंने इसे गंभीर मानते हुए कहा कि संबंधित व्यक्ति से राशि की रिकवरी की जायेगी और जांच के बाद प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें संलिप्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

पहले भी सामने आ चुके हैं फर्जीवाड़ा के कई मामले

मामले प्रकाश में आने के बाद सौरभ कुमार और उसके पिता से संपर्क करने का प्रयास किया गया. आवेदन में दिये मोबाइल नंबर 7979852076 कई बार कॉल किया गया, लेकिन हर बार कॉल काट दी गयी. मालूम हो पलामू में मइयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का यह पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी इस योजना में अनियमितताओं के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Flood : खोला गया गेतलसूद डैम का दूसरा गेट, हुंडरू फॉल में उमड़ा पानी का सैलाब

Baba Dham : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में चल रहा बड़ा खेल! श्रद्धालुओं से पैसे लेकर मंदिर में एंट्री कराने का आरोप, जांच शुरू

Ranchi News : जोन्हा फॉल में बहे शिक्षक को ढूंढने पहुंची NDRF की टीम, सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel