24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana: हेमंत सोरेन की 2500 रुपए की सौगात से वंचित 10 हजार से अधिक युवतियां काट रहीं अंचल कार्यालय के चक्कर

Maiya Samman Yojana: समस्या की सबसे बड़ी वजह महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का प्रज्ञा केंद्र के साथ करार समाप्त होना है. हेमंत सोरेन सरकार ने जुलाई 2024 में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. प्रज्ञा केंद्रों के जरिये लाभुकों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. प्रज्ञा केंद्र लाभार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करता था.

Maiya Samman Yojana: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए युवतियां परेशान हैं. 6 महीने से अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहीं हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है. अधिकारी भी उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं. यह कहानी सिर्फ एक जिले की है. पलामू जिले की. इस जिले में 6 महीने के दौरान 18 साल की उम्र पूरी करने वाली युवतियां इस योजना का लाभ लेना चाहतीं हैं, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इसलिए वे हेमंत सोरेन सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हैं.

1 जनवरी को 10 हजार से अधिक लड़कियां हुईं 18 साल की

पलामू जिले में 1 जनवरी 2025 को 10 हजार से अधिक युवतियां 18 साल की हो गयीं हैं. वह झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana) का लाभ पाने के योग्य हो चुकीं हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इसलिए वे इस योजना से वंचित हैं. ऐसी युवतियां लगातार अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं.

अंचल कार्यालय में युवतियों को मिलता है ये जवाब

अंचल कार्यालय में ऐसी युवतियों से कहा जाता है कि पोर्टल में इंट्री का विकल्प नहीं है. इसलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration of Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana) नहीं हो पा रहा है. इसमें वैसी महिलाएं भी हैं, जो किसी कारणवश उस समय रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पायीं थीं. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में इंट्री का विकल्प नहीं होने के कारण आवेदन नहीं ले पा रहे हैं. पोर्टल पर इंट्री का विकल्प मिलते ही आवेदनों की इंट्री होने लगेगी.

प्रज्ञा केंद्र के साथ करार समाप्त होने की वजह से बढ़ी परेशानी

समस्या की सबसे बड़ी वजह महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का प्रज्ञा केंद्र (Pragya Kendra) के साथ करार समाप्त होना है. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने जुलाई 2024 में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. प्रज्ञा केंद्रों के जरिये लाभुकों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. प्रज्ञा केंद्र लाभार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करता था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार के पोर्टल में खामी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ठप

बाद में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी, जिसकी वजह से झारखंड सरकार ने दिसंबर 2024 में प्रज्ञा केंद्र के साथ करार समाप्त कर दिया. सरकार ने अपना पोर्टल लांच किया. इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी अंचल कार्यालय सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय को दी गयी. लॉचिंग के बाद ही पोर्टल में तकनीकी खामी की वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ठप हो गया.

3.49 लाख महिलाओं को हर महीने मिल रहे 2,500 रुपए

वर्तमान में पलामू जिले में 18 से 50 वर्ष की उम्र की 3,49,080 लाख महिला लाभुकों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. हर महीने इनके बैंक अकाउंट में हर महीने डीबीटी के जरिये 2,500 रुपए ट्रांसफर किये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

इंतजार खत्म, झारखंड के साथ बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगा मानसून

विकसित कृषि संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाए किसान मोर्चा, बोले बाबूलाल मरांडी

साहिबगंज के बोरियो में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, शिकायत करने वाले को जान से मारने की धमकी

दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात, झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel