24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाखंड: पलामू में माइंस संचालक की दबंगई, ग्रामीणों पर चलायी गोली, बाल-बाल बचीं महिलाएं

डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि सड़क को लेकर माइंस संचालक और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान माइंस संचालक के द्वारा लाइसेंसी पिस्टल निकाली गयी थी, पर गोली नहीं चलाई है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.

छतरपुर, चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा में ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने के दौरान माइंस संचालकों के साथ हुई झड़प में गोली चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान खरडीहा माइंस संचालक प्रदीप सिंह के द्वारा पिस्टल निकाल कर सड़क जाम कर रही महिलाओं पर फायर किया गया. वे दूसरी बार गोली चलाने ही वाले थे कि महिलाओं ने ईंट-पत्थर से माइंस संचालकों पर धावा बोल दिया. इसके बाद माइंस संचालक भाग खड़े हुए. माइंस संचालक द्वारा सड़क पर बैठी महिलाओं और छोटे छोटे बच्चों को लक्ष्य कर गोली चलाई गयी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. ग्रामीणों ने थाने में शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. इधर, डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि सड़क को लेकर माइंस संचालक और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान माइंस संचालक के द्वारा लाइसेंसी पिस्टल निकाली गयी थी, पर गोली नहीं चलाई है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.

ग्रामीणों ने जताया विरोध

सड़क जाम कर रहे ग्रामीण और महिलाओं ने बताया कि उनके गांव झरहा में ग्रामीण सड़क है और इस रास्ते रसीदा में स्थित मांइस से चलने वाली सैकड़ों हाइवा से सड़क टूट गई है. आए दिन दुर्घटना के साथ सड़क से उड़ने वाली धूल से कई लोग टीबी, दमा सहित अन्य रोगों से ग्रस्त हो गए हैं. माइंस संचालक के द्वारा सड़क की मरम्मती के नाम पर क्रशर से निकलने वाली धूल डाली जा रही थी, जिसका विरोध करते हुए सड़क को जाम कर दिया और कहा कि किसी भी सूरत में इस रास्ते हाइवा को चलने नहीं दिया जायेगा क्योंकि उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग एक साल पहले बनी है, जो हाइवा के चलने से पूरी तरह से खराब हो गयी है. अब सड़क मे सिर्फ गड्ढे नजर आ रहे हैं, जिसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. हाइवा अनियंत्रित होकर पलट रही है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग: पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

ग्रामीणों व महिलाओं पर कर दी फायरिंग

खरडीहा माइंस संचालक प्रदीप सिंह के द्वारा पिस्टल निकाल कर सड़क जाम कर रही महिलाओं पर फायर किया गया. वे दूसरी बार गोली चलाने ही वाले थे कि महिलाओं ने ईंट-पत्थर से माइंस संचालकों पर धावा बोल दिया. इसके बाद माइंस संचालक भाग खड़े हुए. माइंस संचालक द्वारा सड़क पर बैठी महिलाओं और छोटे छोटे बच्चों को लक्ष्य कर गोली चलाई गयी है. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. ग्रामीणों ने बताया कि माइंस संचालक द्वारा कुछ माह पूर्व पिस्टल और रायफल का लाइसेंस लिया गया है. उनके द्वारा पैसा और हथियार का भय दिखाकर ग्रामीणों को डराया जाता है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मानसून की झारखंड से कब हो रही है विदाई, दुर्गा पूजा में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

झरहा और बलरा गांव के रास्ते से सतकुडवा मांइस, रसीदा मांइस, खरडिहा मांइस, घुजवा मांइस से प्रतिदिन सैकड़ों पत्थर लदे हाइवा झरहा, बलरा ग्राम होते हुए छतरपुर की ओर जाते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह घटना स्थल पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. घटना के बाबत ग्रामीणों ने थाना में लिखित आवेदन देकर माइंस संचालक प्रदीप सिंह, गणेश यादव, अमलेश यादव, सरईडीह के पूर्व मुखिया नरेश यादव सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की है.

Also Read: PHOTOS: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को किया पुरस्कृत, ऐसे बढ़ाया हौसला

पिस्टल निकाली, चलायी नहीं

डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि सड़क को लेकर माइंस संचालक और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान माइंस संचालक के द्वारा लाइसेंसी पिस्टल निकाली गयी थी, पर गोली नहीं चलाई है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.

Also Read: झारखंड में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, रांची डीसी ने सभी बीडीओ को दिया ये निर्देश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel