24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में क्रशर प्लांट पर नक्सली हमला, एक दर्जन से अधिक वाहनों को जलाया

naxal attack in palamau district of jharkhand : हरिहरगंज/छतरपुर : लॉकडाउन के दौरान झारखंड के पलामू जिला में भाकपा माओवादियों ने हमलाकर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. नक्सलियों ने पीपरा थाना क्षेत्र में स्थित एक क्रशर प्लांट को निशाना बनाया. नक्सली संगठन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात लगभग 11:30 बजे प्लांट में खड़े एक दर्जन से अधिक वाहनों व अन्य निर्माण कार्य से जुड़े अन्य उपकरणों को जला दिया.

Naxal Attack in Palamu District : हरिहरगंज/छतरपुर : लॉकडाउन (Jharkhand Lockdown) दौरान झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिला (Palamau District) में भाकपा माओवादियों (CPI Maoist) ने हमलाकर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. नक्सलियों ने पीपरा थाना क्षेत्र में स्थित एक क्रशर प्लांट (Crusher Plant) को निशाना बनाया. नक्सली संगठन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात लगभग 11:30 बजे प्लांट में खड़े एक दर्जन से अधिक वाहनों व अन्य निर्माण कार्य से जुड़े अन्य उपकरणों को जला दिया.

Also Read: झारखंड: पुलिस वाहन पर नक्सली हमला, चार जवान शहीद, हथियार लूटे, भाजपा नेता की गाड़ी पर भी फायरिंग

बताया जाता है कि चपरवार में स्थित प्लांट में भाकपा माओवादी के हथियार से लैस 10-15 सदस्य बोलेरो में सवार होकर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 98) के बगल में स्थित सुल्तानी घाटी के बगल में चपरवार गांव में स्थित सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन के क्रशर प्लांट को निशाना बनाया. प्लांट में खड़ी 12 से 13 हाईवा, ट्रक, लोडर व उपकरणों में आग लगा दी.

नक्सलियों ने क्रशर प्लांट की मशीन को बम से विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. क्रशर प्लांट में काम कर रहे लोगों ने बताया कि देर रात दो बोलेरो पर सवार होकर नक्सली संगठन के लोग आये और सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में करने के बाद तांडव मचाना शुरू कर दिया. वहां खड़े सभी वाहनों में एक-एक कर आग लगा दी. इसके बाद मशीन को बम से उड़ा दिया.

Also Read: पलामू में JJMP नक्सली इंदल पासवान गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

कामगारों ने बताया कि सभी नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे. जिस वक्त क्रशर प्लांट में नक्सली तांडव मचा रहे थे, उस वक्त काफी संख्या में उनके साथी प्लांट के बाहर भी मौजूद थे. ये लोग एनएच 98 की निगरानी कर रहे थे. देख रहे थे कि कहीं कोई आ तो नहीं रहा है.

क्रशर प्लांट पलामू जिला के नौडीहा बाजार के रामाशीष सिंह का बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही देर रात छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है. शनिवार सुबह एसपी अजय लिंडा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Also Read: झारखंड में चार नक्सली गिरफ्तार, पलामू की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़ा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel