Palamu Crime News | पलामू, चंद्रशेखर: पलामू जिले के मुख्यालय के सदर थाना अंतर्गत सिंगरा मोड़ के पास आज शुक्रवार की सुबह करीब 5:15 बजे अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में एक मजदूर के पीठ पर गोली लगी है. घटना के तुरंत बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक का इलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान सतबरवा थाना क्षेत्र के रजडेरवा गांव निवासी 30 वर्षीय विक्रम सिंह के रूप में हुई है.
सो रहे थे सभी मजदूर
फायरिंग की इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिंगरा मोड़ के पास फ्लाईओवर का काम का रहे मजदूर सोये हुए थे. इसी दौरान सुबह करीब 5:15 बजे बाइक सवार अपराधियों ने मजदूरों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चलायी. गोली सीधे विक्रम के पीठ पर लगी. अपराधियों के जाने के बाद अधिकारियों को घटना इ जानकारी दी गयी. इसके बाद विक्रम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोलीबारी का यह मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मालूम हो इसके पहले भी एनएच पर गोली चलने की घटना में एक मजदूर को गोली लगी थी.
इसे भी पढ़ें
Muharram: मुहर्रम जुलूस के दौरान नहीं बंद होगी बिजली आपूर्ति, JBVNL ने की एहतियात बरतने की अपील
ED Raid: अंबा प्रसाद से जुड़े 5 ठिकानों पर सुबह से चल रही छापामारी, जानिए कब, कैसे, क्या हुआ?