23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में अनावरण के दूसरे दिन ही चोरी हुई डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Palamu News : खरारपर गांव के उप स्वास्थ केंद्र के समीप स्थापित डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति बीती रात चोरी हो गयी. सोमवार (14 अप्रैल) को ही मूर्ति का अनावरण किया गया था. घटना से आक्रोशित ग्रामीण आज मंगलवार की सुबह जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर टायर जला कर धरने पर बैठ गये.

पलामू, चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरारपर गांव के उप स्वास्थ केंद्र के समीप स्थापित डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति बीती रात चोरी हो गयी. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को ही मूर्ति का अनावरण किया गया था. घटना की जानकारी होने के बाद आक्रोशित ग्रामीण आज मंगलवार की सुबह जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर टायर जला कर धरने पर बैठ गये. घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों की गिरफ्तारी और मूर्ति दोबारा स्थापित करने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम रखा.

4 घंटों तक जाम रहा मुख्य सड़क

सुबह 6 बजे से सड़क जाम होने के कारण मुख्य सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी. घटना की जानकारी पाकर अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो ने अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी को घटनास्थल पर भेजा. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहें. ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के कारण करीब 4 घंटों तक मुख्य सड़क जाम रहा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

प्रतिमा स्थापित करने से पूर्व हुआ था विवाद

डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर सोमवार (14 अप्रैल) को बाबा साहेब की प्रतिमा उक्त जमीन पर स्थापित करने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया था. मामला शांत होने के बाद 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया था. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस घटना में शामिल शरारती तत्वों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी : भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की 5 बेटियों का चयन, सिमडेगा की सलीमा टेटे संभालेगी कप्तानी

हजारीबाग में अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को दिनदहाड़े मारी गोली, रुपयों से भरा थैला लूटकर भागे

नावाडीह में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, सड़क किनारे खेत में मिला शव

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel