24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में भीषण सड़क हादसा, हाइवा और कार की टक्कर में फंसे बाइक सवार 2 नाबालिग, 4 लोगों की मौत

Road Accident : हाइवा और कार की टक्कर में एक बाइक भी चपेट में आ गयी. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी. इनमें बाइक पर सवार 2 नाबालिग भी शामिल है. कार में सवार एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर घटना के विरोध में आज बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पांकी के कर्पूरी चौक को जाम कर दिया.

Road Accident | पलामू, चंद्रशेखर : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर मार्ग के बसडीहा गांव के डंडार मजदूर किसान महाविद्यालय के पास कल मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे एक हाइवा और जाइलो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हाइवा और कार की टक्कर में एक बाइक भी चपेट में आ गयी. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी. बाइक पर सवार 2 नाबालिग भी शामिल है. कार में सवार एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो नाबालिग 15 वर्षीय युवराज कुमार, 17 वर्षीय शमदयाल कुमार और कार पर सवार 28 वर्षीय करमदयाल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके अलावा कार पर सवार 25 वर्षीय गुलाबी यादव ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ननिहाल से वापस लौट रहे थे दोनों नाबालिग

जानकारी के अनुसार कल मंगलवार की रात बाइक सवार दोनों नाबालिग युवराज कुमार और श्यामदयाल कुमार अपने ननिहाल गोगाड़ गांव से रात करीब 10:30 बजे अपने गांव पांकी के हरना गांव लौट रहे थे. इसी दौरान वे इस हादसे का शिकार हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. इसी बीच बाइक में चपेट में आ गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. हाइवा ने टक्कर के बाद कार को कुछ दूर घसीटते हुए ले गया. इसके बाद पलटी खाते हुए कार सड़क के किनारे गिर गयी. दुर्घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ग्रामीणों ने की सड़क जाम

इधर घटना के विरोध में आज बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पांकी के कर्पूरी चौक को जाम कर दिया, जिससे मेदिनीनगर, रांची और अन्य मार्गों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर पांकी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. ग्रामीणों ने अस्पताल में शव को सुरक्षित नहीं रखे जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. स्थानीय लोगों कहना है कि शव को अस्पताल के फर्श पर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की.

इसे भी पढ़ें

“देश की बेटियों के सिंदूर का बदला, हर हमले का जवाब देगा भारत” – चंपाई सोरेन

पहले जमशेदपुर के पेट्रोल पंप में लूट फिर शराब दुकान के संचालक को मारी गोली, डेढ़ लाख ले भागे अपराधी

झारखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इस दिन होगी बैठक

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel