24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड से लापता मुखिया के पुत्र को पुलिस ने बिहार के डेहरी ऑन सोन से बरामद किया

son of mukhia missing from palamau district of jharkhand recovered from dehri on son district of bihar पलामू : झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिला (Palamau District) के पड़वा प्रखंड (Padwa Block) स्थित कजरी पंचायत (Kajari Panchayat) की मुखिया के पुत्र अंकित को पुलिस ने बिहार (Bihar) के डेहरी (Dehri-On-Son) से बरामद कर लिया है. पुलिस अंकित से पूछताछ कर रही है. अंकित ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, गलती से डेहरी चला गया था. अंकित गुरुवार को अचानक गायब हो गया था.

पलामू : झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिला (Palamau District) के पड़वा प्रखंड (Padwa Block) स्थित कजरी पंचायत (Kajari Panchayat) की मुखिया के पुत्र अंकित को पुलिस ने बिहार (Bihar) के डेहरी (Dehri-On-Son) से बरामद कर लिया है. पुलिस अंकित से पूछताछ कर रही है. अंकित ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, गलती से डेहरी चला गया था. अंकित गुरुवार को अचानक गायब हो गया था.

Also Read: Jharkhand : लॉकडाउन में फिटनेस के लिए खेतों में काम कर रहीं नेशनल व इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी

मुखिया का पुत्र अंकित कुमार सिंह गुरुवार को शाम 3 बजे घर से निकला और फिर नहीं लौटा. परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस सक्रिय हुई और लापता अंकित को 12 घंटे के अंदर बिहार के डेहरी से बरामद कर लिया.सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गुप्ता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

Also Read: 08 May: पलामू से मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, जानें अखबार में मजदूरों की वापसी और JPSC को लेकर क्या है खास

उन्होंने बताया कि पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी पंचायत की मुखिया रेणु देवी का पुत्र अंकित कुमार तीन बजे अपने घर से निकला. शाम छह बजे तक अंकित घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. मुखिया के पति रणधीर सिंह ने अपने पुत्र के लापता होने की जानकारी पड़वा पुलिस को दी.

Also Read: पलामू से मिले 5 नये कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ के क्वारेंटाइन सेंटर से भागकर पहुंचे थे झारखंड

जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पड़वा थाना प्रभारी श्यामलाल हांसदा ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी और 12 घंटे के भीतर अंकित को डेहरी ऑन सोन से बरामद कर लिया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा, पड़वा थाना प्रभारी श्यामलाल हांसदा ने मुखिया के घर जाकर मामले की छानबीन की थी.

Also Read: श्रमिक स्पशेल ट्रेन से जालंधर से 1188 मजदूर पहुंचे डालटनगंज, घर वापसी पर खिल उठे चेहरे

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel