24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu News: पलामू में वज्रपात से मां-बेटी सहित 3 की मौत से कोहराम, गांव में शोक की लहर

Thunder Kills in Jharkhand: गुदन सिंह ने कहा कि कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया, तो देखा कि उसकी पत्नी और बेटी मृत पड़े हैं. आसपास के लोग पहुंचे और बेहोश गुदन सिंह होश में आया. उसने बताया कि वज्रपात के बाद वह अचानक दहशत में आ गये. काफी चमक के साथ जोरदार आवाज हुई थी. आंखें बंद हो गयीं. कुछ समझ ही नहीं पाया. उसने बताया कि ऐसी घटना होगी, सोचा भी नहीं था.

Thunder Kills in Jharkhand: झारखंड के पलामू जिले में वज्रपात से मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गयी. एक साथ 3 मौत से कोहराम मच गया. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव में हुई. भुईयां राजा टोला के गुदन सिंह की 60 वर्षीया पत्नी सरस्वती देवी और 25 वर्षीय पुत्री रूपा देवी की मंगलवार को वज्रपात से मौत हो गयी.

कच्चे घर के दरवाजे पर बैठी मां-बेटी की वज्रपात से मौत

घटना मंगलवार को दोपहर करीब 12:15 बजे की है. इस संबंध में गुदन सिंह ने बताया कि बारिश हो रही थी. दोनों मां-बेटी कच्चे घर के दरवाजे पर बैठी थी. वह उनके साथ ही दरवाजे के अंदर बैठा था. तभी अचानक घर के सामने लगभग 10 मीटर की दूरी पर बहुत तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ. इससे मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह स्वयं (गुदन सिंह) बेहोश हो गया.

वज्रपात के बाद दहशत में आ गये गुदन सिंह

गुदन सिंह ने कहा कि कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया, तो देखा कि उसकी पत्नी और बेटी मृत पड़े हैं. आसपास के लोग पहुंचे और बेहोश गुदन सिंह होश में आया. उसने बताया कि वज्रपात के बाद वह अचानक दहशत में आ गये. काफी चमक के साथ जोरदार आवाज हुई थी. आंखें बंद हो गयीं. कुछ समझ ही नहीं पाया. उसने बताया कि ऐसी घटना होगी, सोचा भी नहीं था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया के ससूर नंदू सिंह, मनोज मेहता घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है. ग्रामीणों का कहना है कि घर में रहने के बाद भी वज्रपात होने से मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मां-बेटी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएसीएच भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : Good News: झारखंड की 7.5 लाख महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा

रेहला में खाना खाने आ रहे मजदूर की ठनका गिरने से मौत

दूसरी घटना रेहला थाना क्षेत्र के उर्दवार गांव की है. श्यामलाल भुईयां मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था. गांव में ही एक कुआं खुदाई के काम में लगा था. मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे वह खाना खाने घर आ रहा था. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आ गया. उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

उंटारीरोड में 2 गाय की वज्रपात से मौत

सूचना मिलने पर रेहला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. इधर, सामाजिक कार्यकर्ता ने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिवार वालों को आपदा राहत कोष से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. उंटारीरोड थाना क्षेत्र में 2 गाय की भी वज्रपात से मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: हेमंत सोरेन की 2500 रुपए की सौगात से वंचित 10 हजार से अधिक युवतियां काट रहीं अंचल कार्यालय के चक्कर

Indian Railways News: रांची से पटना जाने वालों की हो गयी बल्ले-बल्ले, समय बचेगा, होंगे इतने फायदे

दिल्ली से रांची आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को क्यों किया दिल्ली डायवर्ट, जानें वजह

झारखंड हाईकोर्ट की सुरक्षा से खिलवाड़! भाजपा ने सरकार पर लगाया घटिया सुरक्षा उपकरण खरीदने का आरोप

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel