24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मई दिवस से पहले टीएसपीसी के पोस्टर ने मचाया हड़कंप, सशस्त्र आंदोलन तेज करने का किया आह्वान

TSPC Poster Created Stir Before May Day: झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने श्रमिक दिवस (मई दिवस) से पहले प्रखंड कार्यालय में पोस्टर साटकर हड़कंप मचा दिया है. पोस्टर में कई नारे लिखे हैं. श्रमिकों से सशस्त्र आंदोलन तेज करने की अपील की गयी है. उग्रवादी संगठन के इस पोस्टर से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

TSPC Poster Created Stir Before May Day| पलामू, चंद्रशेखर सिंह : झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के उग्रवादियों ने पलामू जिले में कई जगह पोस्टर चिपकाकर हड़कंप मचा दिया है. उग्रवादियों ने पोस्टर के जरिये ‘सशस्त्र आंदोलन तेज करो’ का आह्वान किया है. पोस्टर पर मजदूर दिवस जिंदाबाद, शिकागो के वीर शहीदों को शत-शत नमन, शोषण-जुल्म के खिलाफ मजदूरों से एक होने का आह्वान किया गया है. कहा गया है कि शोषण, जुल्म, अत्याचार, भ्रष्टाचार को मिटाना है तो सशस्त्र आंदोलन तेज करो. पोस्टर में आगे लिखा गया है कि बीडीओ, बिचौलिया और मुखिया मालामाल हो रहे हैं. पुलिस के दलालों को होशियार किया गया है. उग्रवादियों ने मार्क्सवाद-लेनिनवाद माओ विचारधारा जिंदाबाद सहित एक दर्जन नारे लिखे हैं.

विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय में टीएसपीसी ने चिपकाये पोस्टर

पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार के बगल वाली दीवार पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने पोस्टर चिपकाया है. मंगलवार की रात को ही पोस्टर चिपकाया गया. बुधवार को दोपहर 12 बजे तक पोस्टर पर किसी की निगाह नहीं पड़ी. आदेशपाल की नजर उस पर गयी, तो उसने प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण के लिए निकले बीडीओ राजीव कुमार सिंह को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी. बीडीओ ने इसकी सूचना विश्रामपुर पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल दो चौकीदारों को ब्लॉक में भेजा, लेकिन खबर लिखे जाने तक पोस्टर दीवार पर चिपकी थी.

घासीदाग पंचायत भवन पर भी चिपकाया गया पोस्टर

उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत घासीदाग की पंचायत भवन की दीवार पर भी पोस्टर चिपकाया गया है. मुखिया ने इसकी सूचना विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को दी. इसके बाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ वहां पहुंचे और पोस्टर को फाड़ कर हटाया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टर पर लिखे हैं ये नारे

  • मजदूर दिवस जिंदाबाद
  • शिकागो के वीर शहीदों को शत-शत नमन
  • शोषण-जुल्म के खिलाफ सभी मजदूर एक हों
  • शोषण, जुल्म, अत्याचार, भ्रष्टाचार मिटाना है, तो सशस्त्र आंदोलन तेज करो
  • बीडीओ, बिचौलिया, मुखिया हो रहे मालामाल
  • पुलिस के दलाल होशियार
  • मार्क्सवाद-लेनिनवाद-माओ विचारधारा जिंदाबाद

इसे भी पढ़ें

Rain Alert: गुमला वालों सावधान! अगले 3 घंटे में गरज और आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

Simdega Weather Alert: अब सिमडेगा के लिए जारी हुई चेतावनी, अगले 3 घंटे में क्या होने वाला है?

रांची आयेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली का समय बदला, जानें नयी तारीख और जगह

Naxal News: ओपेन जेल में रहेगी सरेंडर करने वाली नक्सली सुनीता मुर्मू, मिलेंगे कई लाभ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel