24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, पति से हुई थी कहासुनी

पलामू में पति से लड़ाई होने के बाद महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस घटना में महिला और उसके ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है.

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खोंढी पंचायत के अरर गांव के करीमन भुइयां की पत्नी सजंती देवी ने दो बच्चों के साथ कुआं में छलांग लगा दी जिससे एक डेढ़ वर्षीय बेटा ननका व संजती की मौत हो गयी. तीन वर्षीय बेटी पूनम की जान बचा ली गयी. घटना सोमवार दोपहर एक बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों शव कब्जे में लेकर थाना ले आयी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार करीमन भुइयां ,पत्नी सजंती व दोनों बच्चे के साथ नावाबाजार जा रहा था. इसी क्रम में करीवा पहाड़ के समीप पेड के नीचे बैठ गये. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद करीबन भुइयां वहां से उठकर आगे चला गया. उसकी पत्नी सजतीं देवी अपने दोनों बच्चों को लेकर पास के कुआं में छलांग लगा दी. घटनास्थल के समीप खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने सजंती को कुआं में छलांग लगाते हुए देख लिया,बचाने के लिए उसने भी कुआं में छलांग लगा दिया. तीन वर्षीय बच्ची पूनम को बचा लिया,जबकि गहरे पानी में डूब जाने के कारण 28 वर्षीय सजतीं देवी व डेढ वर्षीय ननका को नहीं बचाया जा सका. इस मामले की जानकारी होने के बाद परिजन व आसपास के लोग जुट गये,इसके बाद दोनों शव को कुआं से निकाला गया.

गुस्से में महिला बच्चों के साथ कूद गई कुएं में

करीमन का छोटा भाई बीरबल भुइयां ने बताया की सजंती अपने दो बच्चों व पति करीमन भुइयां के साथ नावा बाजार जा रही थी की दोनों के बीच किसी बात को लेकर कर झगड़ा हो गया और गुस्से में सजंती ने कुद गयी. जिससे उसके साथ उसका डेढ़ वर्षीय बेटा ननका की मौत हो गयी,जबकि उसकी तीन वर्षीय बेटी पूनम को बचा लिया गया.पुलिस करीमन से घटना के बारे में उससे पूछताछ कर रही है.मृतिका सुजंती का पति करीमन भुइयां नशे की हालत में धूत था और वह घटना के बारे में कुछ भी बोलने की स्थिति थि में नहीं था.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel