23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूसलाधार बारिश से रजरप्पा में भैरवी नदी उफनाई, छिलका पुलिया डूबा, दर्जनों दुकानें जलमग्न

झारखंड की राजधानी रांची समेत कई इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. वहीं रामगढ़ के प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर के पास भैरवी नदी उफान पर है. इस कारण नदी के किनारे कई दुकानें तेज बहाव की वजह से बह गई.


रजरप्पा, सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में गुरुवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण क्षेत्र के लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं लगातार बारिश होने से रजरप्पा मंदिर स्तिथ भैरवी नदी उफान पर है, जिससे छिलका पुलिया डूब गई है.

नदी किनारे स्थित दुकानों में घुसा पानी

साथ ही नदी किनारे अवस्थित दर्जनों फूल प्रसाद और मनिहारी दुकानें जलमग्न हो गयी है. जिससे दुकानदारों को हजारों रूपये की क्षति हुई हुई. छिलका पुलिया डूबने के कारण गोला की ओर से आने वाले लोगों को कफी परेशनी हुई. इस मार्ग से पहुंचने वाले श्रद्धालु नया पुल होकर मंदिर पहुंचे और मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना किया.

गुरुवार रात से हो रही है भारी बारिश

दुकानदारों ने बताया कि गुरुवार शाम को हमलोग अपनी दुकानें बंद कर घर चले गये. इस बीच रात में मूसलाधार बारिश हुई और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया. सुबह जब दुकान पहुंचें, तो कई लोगों की दुकानें बह गयी थी. हालांकि कुछ दुकानदार अपने दुकानों से सामानों को समेट कर गये थे. उधर गुरुवार रातभर और शुक्रवार दिनभर झमाझम बारिश होने से भैरवी नदी के साथ-साथ दामोदर नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति के लोगों ने मंदिर पहुंचने वाले लोगों से नदी के पास नहीं जाने की अपील की है. उधर शुक्रवार दिनभर क्षेत्र के विभिन्न मार्केट और सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा. जिससे लाखों रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ.

Also Read : लगातार हो रही बारिश के जनजीवन अस्त-व्यस्त, पतरातू डैम में पानी पहुंचा खतरे के निशान के पास, कभी भी खोला जा सकता है फाटक

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel