23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की मौत के बाद 12 घंटे जाम रहा सड़क

युवक की मौत के बाद 12 घंटे जाम रहा सड़क

पतरातू्. पतरातू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप सोमवार की देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय बावनधारा खटाल निवासी महेश यादव के पुत्र सोनू कुमार (25) के रूप में हुई. सोनू अपनी बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान चश्मा दुकान के समीप हाइवा में उसकी बाइक से जोर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सोनू की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया. आनन-फानन में युवक को पतरातू प्रखंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन समेत खटाल वासी आक्रोशित हो गये. रात करीब 11 बजे से पतरातू-रांची मुख्य मार्ग व पतरातू-खलारी मार्ग को बावनधारा खटाल के समीप जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. जाम के कारण स्थानीय एनटीपीसी प्लांट में कार्य करने वाले मजदूर भी प्लांट में नहीं जा सके. जिससे कामकाज प्रभावित हुआ. सड़क जाम के दौरान मृतक की मां, पत्नी व बहन रातभर शव के पास बैठकर विलाप करती रहीं. इससे माहौल और भी गमगीन हो गया. लोगों का गुस्सा ट्रक चालकों की लापरवाही व सड़क पर खड़े भारी वाहनों को लेकर था. मंगलवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर लोगों को काफी समझाया. परिजन को सरकारी सहायता राशि शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद करीब 12 घंटे से जारी सड़क जाम खत्म हुआ. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel