23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्थिव शरीर को कंधा देकर घर से निकले हेमंत सोरेन, रो पड़ा पूरा परिवार

पार्थिव शरीर को कंधा देकर घर से निकले हेमंत सोरेन, रो पड़ा पूरा परिवार

रजरप्पा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा मंगलवार को शुरू हुई. पार्थिव शरीर को उनके पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कंधा देकर अंतिम यात्रा की शुरुआत की. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. शिबू सोरेन के आवास से जब उनका शव अंतिम दर्शन के लिए बाहर लाया गया, तो पूरा नेमरा गांव सन्नाटे में डूब गया. पत्नी रूपी सोरेन, बहू कल्पना सोरेन और सीता सोरेन समेत पूरा परिवार रो रहा था. पुत्र हेमंत सोरेन की आंखों से भी आंसू थम नहीं रही थीं. परिवार के इस क्षण ने पूरे माहौल को और भी भावुक बना दिया. हजारों की भीड़ में सन्नाटा छा गया. अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में लोग उनके संघर्षों, सादगी और जीवन मूल्यों को याद कर भावुक हो उठे. यह विदाई केवल एक जननेता की नहीं थी, बल्कि एक पिता, पति और परिवार के स्तंभ की थी. इसकी छाया अब सदा के लिए ओझल हो चुकी है. गोपी इलेक्ट्रिकल्स दुकान का उद्घाटन रामगढ़. रांची रोड में गोपी इलेक्ट्रिकल्स दुकान का उद्घाटन मनोज महतो व कोलेश्वर साव ने मंगलवार को किया. मौके पर राजेश साहू, ऋषि कुमार, राजेश साहू, रवींद्र साहू, सुशील साहू, अवधेश साहू, आर देवी, निरूपा देवी, रानी अनामिका देवी, मीनाक्षी साहू, रंजिता साहू, पूजा कुमारी, श्रेया कुमारी, बबलू करमाली, अशोक जैन, शंकर मिश्रा, सीपी सिंह, जमुना साव, डॉक्टर केएन प्रसाद, शिव शंकर मिश्रा, मुकेश उपाध्याय, जेपी सिंह, पवन साव, मुकेश कुमार, रोहन प्रसाद, विशेश्वर साहू, संदीप साहू, विक्रांत साहू, दिलीप साहू, पप्पू बेदिया, दिगंबर साहू, गणेश साहू, छोटे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel