कुजू. पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में हो रहे सांसद खेल महोत्सव नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन छह मैच खेले गये. पहले मैच में सोनडीहा की टीम ने फकोडीह की टीम को 3-1से हराया. दूसरे मैच में पुंडी की टीम ने सारूबेड़ा की टीम को 1-0 से हराया. तीसरे मैच में महुआटांड़ की टीम ने सांडी की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया. चौथे मैच में हरदगड़ा की टीम ने बजरमरी की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1से हराया. पांचवा मैच खपिया की टीम ने हेसागढ़ा की टीम को 1-0 से पराजित किया. छठा मैच टूटीझरना की टीम ने केदला की टीम को 1-0 से पराजित किया. मौके पर जगेश्वर प्रजापति, तोकेश सिंह, मुकेश साहू, रतन प्रसाद साहू , अशोक कुमार, राजेश प्रसाद, रवि साहू, आशीष कुमार, बालगोविंद बेदिया, रामदेव प्रसाद, डिंपल प्रजापति, पंचीत महतो, सूरज महतो, सोनू, अधीन मुंडा उपस्थित थे. पूर्व मंत्री जेपी भाई पटेल ने जताया शोक
गिद्दी. झारखंड के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश भाई पटेल ने शिबू सोरेन के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक राजनेता थे, बल्कि वे आदिवासी अस्मिता, संघर्ष व अधिकार के प्रतीक थे. उनका निधन झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है