23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ में गजराज का आतंक, 60 साल के बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला

Elephant Terror In Ramgarh: रामगढ़ में जंगली हाथी की चपेट में आने से एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने इसके पीछे की वजह वन विभाग की लापरवाही को बताया है.

रामगढ़, सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार (रजरप्पा) : रामगढ़ के रजरप्पा में जंगली हाथियों का आतंक देखने मिला. बुधवार को कोईहारा गांव में गजराज ने एक 60 साल के बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान मेघनाथ मुंडा के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने इसके पीछे की घटना जिम्मेवार वन विभाग को बताया है. गांव के लोगों को कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण ही ये सब हुआ.

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह अचानक गांव में जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. इस दौरान मृतक मेघनाथ अपने मवेशियों के लिए पत्ता लाने बाहर निकला था. हाथियों के झुंड को देखकर वह भागने लगा. इस दौरान वह एक हाथी के चपेट में आ गया. हाथी ने उसके सिर को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Shahzadi Case Dubai: दुबई में शहजादी को कैसे दिया गया मृत्युदंड, फांसी या फिर कुछ और?

बीते कई दिनों से आसपास के इलाकों में विचरण कर रहे हैं हाथी

ग्रामीण बताते हैं कि जंगली हाथियों का झुंड बीते कई दिनों से आसपास के इलाके में विचरण कर रहा था. इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उनका कहना है कि समय रहते अगर वन विभाग सक्रिय रहता तो ये घटना नहीं होती. बुजुर्ग की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से मुआवजा देने का कोई ऐलान नहीं किया गया है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel