रामगढ़, धनेश्वर प्रसाद : रांची से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस में आग लग गयी. ये घटना देर रात रामगढ़ जिले में स्थित कुज्जू के लकड़ी गेट डायवर्सन के पास की है. बस चालक और श्रद्धालुओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी लेकिन जब तक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचती, बस जलकर खाक हो चुकी थी. ये बस स्लीपर कोच थी, जिसमें 30 यात्री सवार थे.
टायर ब्लास्ट होने की वजह से हुई घटना
बस में सवार श्रद्धालुओं की मानें तो लकड़ी गेट डायवर्सन के पास बस का टायर ब्लास्ट कर गया, इस वजह से ये घटना हुई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बस चालक समेत सभी श्रद्धालुओं ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. थोड़ी देर श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. लेकिन जब तक वह वहां पहुंचती बस जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका.
बस ड्राइवर ने क्या कहा
रांची में रहने वाले श्रद्धालुओं ने कुंभ में जाने के लिए पृथ्वी नामक बस की बुकिंग की थी. रात में सभी श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए बस बैठे. जैसे ही यह बस रामगढ़ के कुज्जू स्थित लकड़ी गेट डायवर्सन के पास पहुंची बस में आग लग गयी. बस ड्राइवर ने बताया कि टायर अचानक ब्लास्ट कर गया, जब बस रोकी तो देखा कि वहां से धुंआ निकलने लगा है. इसके बाद सभी यात्रियों को बस से नीचे उतरने को कहा. धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
Also Read: JSSC CGL पेपर लीक मामले की जांच पूरी, CID ने इस दिन पेश कर सकती है अपनी जांच रिपोर्ट