23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shibu Soren Old Photos: इसी कमरे में बैठकर जनता दरबार लगाया करते थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन, देखें तस्वीरें

Shibu Soren Old Photos: गुरुजी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी संघर्षभरी जिंदगी की तस्वीरें और किस्से वायरल हो गए हैं. प्रभात खबर की टीम जब उनके पैतृक गांव पहुंची तो उन्होंने उन जगहों को कैद किया जहां कभी शिबू सोरेन जनता दरबार लगाया करते थे, वह कमरा, वह बिस्तर सब गवाह हैं एक युग के अंत के. ( नेमरा से राज लक्ष्मी की रिपोर्ट).

Shibu soren funeral | Old photos dishom guru: झारखंड के दिग्गज नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन थोड़ी देर बाद पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. उनके अंतिम दर्शन के लिए रामगढ़ के नेमरा गांव में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. गुरुजी के निधन के बाद उनकी तस्वीरें और संघर्ष की गाथाएं वायरल होने लगी.

Image 75
नेमरा गांव कां घाट जहां शिबू सोरेन को दफनाया जाएगा

जहां जनता दरबार लगाते थे शिबू सोरेन वहां पहुंची प्रभात खबर की टीम

प्रभात खबर की टीम जब उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंची तो उन कमरों को ढूंढ निकाला जहां वे जनता दरबार लगाया करते थे. उस बेड को देखा जहां वह आराम किया करते थे. उनके घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई है. सभी की आंखें नम हैं.

Also Read: झारखंड के नेल्सन मंडेला थे शिबू सोरेन, पढ़ें, शैलेंद्र महतो का खास लेख

Image 72
इसी बंद पड़े कमरे के बाहर मिलने वालों की लगती थी भीड़

शिबू सोरेन को घाट पर ले जाने की तैयारी पूरी

अंतिम यात्रा के लिए घाट पर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. रामगढ़ जाने वाले रास्ते में हर जगह पर उनकी तस्वीरें लगी हुई हैं. हर पोस्टर में अंतिम जोहार लिखा गया है. पोस्टर के किनारे में उनके संघर्ष की फोटो दिखायी गयी है. जिस चारपाई में उसे ढोकर घाट ले जाया जाएगा उसे भी सजाया जा रहा है. गांव के वातावरण पूरी तरह गमगीण है.

Image 73
इसी बेड पर आराम करते थे शिबू सोरेन

अधूरा नहीं रहेगा पिता शिबू सोरेन का संघर्ष : हेमंत सोरेन

मंगलवार की सुबह उनके पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि उनके पिता का संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा. हेमंत सोरेन ने आगे लिखा कि आपने जो सपना देखा था अब वह मेरा वादा है. वह उनके हर वचन को निभायेंगे. इससे पहले उन्होंने दिशोम गुरु के संघर्ष कहानी लोगों के साथ साझा की है.

Also Read: Sita Soren: बाबा की डांट…, शिबू सोरेन के निधन के बाद बड़ी बहू सीता सोरेन ने क्या कहा, पढ़ें यहां

Image 74
जिस चारपाई में ढोकर घाट ले जाया जाएगा उसे सजाता गांव का युवक
Image 76
रामगढ़ के रास्ते में लगा पोस्टर
Image 77
विधानसभा से नेमरा गांव के लिए निकलता वाहन, जहां शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर है
Shibu Soren Old Photos: गुरुजी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी संघर्षभरी जिंदगी की तस्वीरें और किस्से वायरल हो गए हैं. प्रभात खबर की टीम जब उनके पैतृक गांव पहुंची तो उन्होंने उन जगहों को कैद किया जहां कभी शिबू सोरेन जनता दरबार लगाया करते थे, वह कमरा, वह बिस्तर सब गवाह हैं एक युग के अंत के.
रांची की सड़कों पर वाहन में मौजूद शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर
Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel