नामकुम.
डीआइजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नामकुम पुलिस ने रात्रि समकालीन अभियान के तहत 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया. उनमें से छह वारंटियों को थाना से जमानत दे दी गयी. वहीं पांच वारंटियों को जेल भेजा गया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि चेक बाउंस धोखाधड़ी के तीन व ठगी के दो वारंटियों को जेल भेजा गया है. जेल भेजे जानेवालों में विजय नायक पिता जितेन्द्र नायक लोहराटोला पुंदाग, वासुदेव कुमार सिंह पिता स्व चुन्नीलाल सिंह हरदाग तुपुदाना, रमेश महतो पिता चमरा महतो सरवल नामकुम, विश्वनाथ उरांव पिता मनसुख उरांव, बरगावां नामकुम, संदीप साहू पिता स्व मनेलाल साहू तेलीटोली लोवाडीह नामकुम शामिल हैं. जबकि बिजय लोहरा पिता शिवा लोहरा, विष्णु लोहरा पिता चकरू लोहरा, जगरनाथ लोहरा, राजू लोहरा दोनों के पिता लालचंद लोहरा, बसंती लोहरा पति लालचंद लोहरा, सीमा देवी पति विष्णु लोहरा बरगांवा नामकुम को जमानत दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है