रांची. आरपीएफ ने नार्कोस के तहत अभियान चलाकर 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 1.20 हजार रुपये आंकी गयी. आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल द्वारा नार्कोस के तहत अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में आरपीएफ को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 15027 (गोरखपुर एक्सप्रेस) में कोटशिला रेलवे स्टेशन पर कोच संख्या बी-8 में एक बैग और एक पिट्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में रखा है. पूछताछ के बाद भी किसी यात्री ने बैग पर दावा नहीं किया, तब बैग को खोलकर जांच की गयी, जिसमें गांजा बरामद किया गया. आगे की कार्रवाई के लिए गांजा को जीआरपी बोकारो को सौंप दिया गया.
मानव तस्करी के खिलाफ चलाया अभियान, दो नाबालिग रेस्क्यू
रांची. आरपीएफ और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दो नाबालिग को मानव तस्करी का शिकार होने से बचा लिया और चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया है. रेस्क्यू कराये गये एक नाबालिग बालक की उम्र 11 और दूसरे की 10 साल है. दोनों नाबालिग चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार, रेल सुरक्षा बल, रांची के कमांडेंट पवन कुमार के आदेश पर रांची रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर चेकिंग के दौरान दो नाबालिग बालकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण अपने दैनिक आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे थे, इस कारण बिना अपने परिजनों को बताये रांची रेलवे स्टेशन पर किसी काम की तलाश में आ गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है