रांची. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 149 डॉक्टरों का तबादला किया है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव अजय कुमार सिंह ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. स्थानांतरित होने वाले डॉक्टरों में सभी जिलों के चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं. उन्होंने सभी डॉक्टरों को 15 दिनों के अंदर नये स्थल पर योगदान करने को कहा है. डॉ रुचिका विजय मोहन पसीन को अनुमंडल अस्पताल बुंडू से राजकीय औषधालय डोरंडा में चिकित्सा पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापित किया है. वहीं, सदर अस्पताल लोहरदगा के डॉ प्रिया को सदर अस्पताल रांची, डॉ पूनम कुमारी को बरकाकाना से चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, रांची में तैनात किया गया है.
डॉ विजय अपर निदेशक स्वास्थ्य निदेशालय
डॉ विजय एम्बेसडर (प्रतीक्षारत) को अपर निदेशक स्वास्थ्य निदेशालय नामकुम रांची, डॉ सुमित्रा कुमारी को सीएचसी बेड़ो से प्रभारी अधीक्षक संक्रामक रोग अस्पताल जेल मोड़ रांची में पदस्थापित किया है. डॉ तांबा रिजवी को सदर अस्पताल रामगढ़ से सिविल सर्जन कार्यालय रांची में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. डॉ धीरज कुमार को पलामू से अनगड़ा, डॉ सीमा प्रकाश को भरनो (गुमला) से चान्हो, डॉ अपराजिता को हरदाग, गढ़वा से बेड़ो रांची, डॉ प्राची सिंह को गोला (रामगढ़) से सिल्ली, डॉ अंबिका वंदना को नामकुम से चिकित्सा पदाधिकारी राजभवन औषधालय भेजा गया है. इसके अतिरिक्त सभी चिकित्सकों को राज्य के विभिन्न प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है