रांची. आइआइएम रांची में एमबीए एग्जीक्यूटिव समर प्रोग्राम 2025-27 के 16वें बैच की शुरुआत हुई. इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक, उद्योग जगत के पदाधिकारी और पूर्ववर्ती छात्रों ने नयी सत्र में शामिल वर्किंग प्रोफेशनल्स का स्वागत किया. आइआइएम रांची के निदेशक प्रो दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोर्स तीन प्रमुख विशेषताओं पर आधारित है, पहला प्रतिभागिता केंद्रित शिक्षण पद्धति, दूसरा वास्तविक अवसरों से रूबरू होने का अवसर और तीसरा निरंतर सीखने व आगे बढ़ने की प्रवृत्ति. प्रत्येक सत्र नये अवसरों को एक नये नजरिये से देखने का अवसर देती है जिससे प्रबंधन की अवधारणाओं का तलाश करना संभव होता है. मुख्य अतिथि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी अमित शुक्ला ने कहा कि सफलता के लिए केवल प्रतिभाशाली होना जरूरी नहीं, लगातार प्रयास करते हुए नयी चीजों को सीखना भी सफलता की ओर ले जाता है. विशिष्ट अतिथि प्रेसिडेंट सह प्लांट हेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड जयेश पवार ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जहां आपको विभिन्न कार्यक्षेत्र का अनुभव मिलेगा, साथ ही प्रबंधन जगत की चुनौतियों को समझ सकेंगे. एमबीए एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के चेयरपर्सन प्रो. राजीव रंजन कुमार ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरतों, मार्केट की डिमांड और इंडस्ट्री की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है