नामकुम.
प्रखंड में कार्यरत 174 आंगनबाड़ी सेविकाओं को खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने स्मार्टफोन दिया. उन्होंने कहा स्मार्टफोन मिलने से आंगनबाड़ी सेविकाओं को काम करने में सुविधा होगी. उन्हें दूर-दराज से बार-बार प्रखंड कार्यालय नहीं आना होगा. कहा शिक्षा का बाजारीकरण रोकने के लिए हमें सबसे पहले सरकारी व्यवस्थाओं को मजबूत बनाना होगा. राज्य सरकार ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी किताब, पोशाक, साइकिल व दोपहर का भोजन दे रही है. आनेवाले दिनों में अंग्रेजी स्कूलों की तरह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने कहा स्मार्टफोन मिलने से बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को संचालित करने में सुविधा होगी. बीडीओ विजय कुमार, सीओ कमल किशोर सिंह, उपप्रमुख वीणा कुमारी ने भी विचार रखे. सीडीपीओ सविता वर्मा ने बताया कि प्रखंड की 204 आंगनबाड़ी सेविकाओं में से 30 को पूर्व में स्मार्टफोन दिया जा चुका है. मौके पर माधो कच्छप, रमेश पांडेय, पंसस कल्याण लिंडा, रेणू कुमारी, सुंदरी तिर्की, एतवा मुंडा, दिनेश चंद्र प्रमाणिक, पंचू तिर्की, संतोष बड़ाइक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है