24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : 18 प्रखंड के 180 आरोग्य दूत शिक्षक सम्मानित

सदर अस्पताल सभागार में सम्मान समारोह

रांची. रांची जिले के 18 प्रखंड के 180 आरोग्य दूत शिक्षकों को गुरुवार को सदर अस्पताल सभागार में सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज आदि उपस्थित थे. अतिथियों ने बताया कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम में इन शिक्षकों ने बेहतर काम किया है. इनके माध्यम से किशोर-किशोरियों में जीवन कौशल निर्माण, सहपाठियों से सकारात्मक संबंध, तार्किक एवं विश्लेषण कौशल की दक्षता, निर्णय लेने, समस्या के समाधान, सकारात्मक संवाद कौशल विकसित करने की दिशा में आगे बेहतर कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डोरंडा कॉलेज में छात्र संसद आज से

रांची. डोरंडा कॉलेज में छात्र संसद की शुरुआत 21 मार्च से हो रही है. कार्यक्रम में रांची विवि के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. छात्र संसद में कुल 103 प्रतिभागी शामिल होंगे. इनमें से चयनित 10 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित छात्र संसद का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम 10.30 बजे शुरू होगा.

मां राजमणि सम्मान समारोह संपन्न

रांची. हिंदी साहित्य संकल्प संधान पीठ की ओर से मां राजमणि सम्मान समारोह मोरहाबादी में संपन्न हुआ. इस समारोह की अध्यक्षता डॉ चंद्रकांत शुक्ल ने की. विक्रमशिला विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ रामजन्म मिश्र मुख्य अतिथि जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर की साहित्यकार डॉ रागिनी भूषण, डॉ मुदिता चंद्रा उपस्थित थीं. इस अवसर पर साहित्यकारों को सम्मानित किया गया. समारोह में डॉ चंद्रिका ठाकुर, संगीता टॉक, निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, मुरारी मयंक, रेणु मिश्रा, त्रिलोकी सिंह, सुरिंदर कौर नीलम व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel