रांची.
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्थापना समिति की बैठक कर देर शाम कार्यालय आदेश जारी किया है. इसमें सदर अस्पताल रांची की हॉस्पिटल मैनेजर जीरेन कंडुलना को गुमला स्थानांतरित कर दिया गया है. उनकी जगह पर सदर अस्पताल हजारीबाग से मोहम्मद शाहनवाज को रांची स्थानांतरित किया गया है. वहीं, सदर अस्पताल में तैनात डेंटल असिस्टेंट दिलीप महतो को सरायकेला भेजा गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तर के कार्यालयों में सहयोग करने वाले 186 कर्मचारियों में माइक्रोबायोलॉजिस्ट, ओटी टेक्नीशियन, जूनियर नर्सिंग ट्यूटर्स सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एवं अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. जिनका तबादला किया गया है, वे सभी कर्मचारी लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात थे.147 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों का तबादला
इधर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (एसएचओ) का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. इसमें 147 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल हैं. इन्हें जिलों के प्रखंडों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात किया जायेगा. सभी को 10 अगस्त तक निश्चित रूप से पूर्व के स्थान से विरमित करने को कहा गया है.
पथ विभाग के सात कनीय अभियंताओं का तबादला
रांची.
पथ निर्माण विभाग ने सात कनीय अभियंताओं का तबादला किया गया है. उन्हें प्रशासनिक कारणों से हटाया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. दीपक पांडेय को हटा कर मिट्टी अन्वेषण रांची, मनोज कुमार रवि को हरमू पथ अवर प्रमंडल रांची, अवध किशोर निराला को सिमडेगा पथ अवर प्रमंडल, सोहन कुमार को पथ अवर प्रमंडल लोहरदगा व शुभम कुमार उपाध्याय को लेस्लीगंज पथ अवर प्रमंडल भेजा गया है. वहीं, दो जेइ मुकेश गोप को पथ प्रशाखा-चार धुर्वा व अमित कुमार मोदी को पथ प्रशाखा एक कोकर में पदस्थापित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है